दो वर्षीय अपहृत बालक सकुशल बरामद, बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

- 02 लाख की रकम लेकर किया था बच्चे का सौदा

देहरादून, 13 जनवरी (हि.स.)। दून पुलिस ने दो वर्षीय अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में चार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी अजय सिंह ने टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 02 जनवरी को जनपद के थाना कैंट में रीना पत्नी सोमपाल निवासी कस्बा झालू बिजनौर हाल निवासी वर्तमान यमुना कॉलोनी देहरादून की ओर से उसके दो पुत्रों आकाश (05) विकास उम्र (02) का अपहरण की कोतवाली कैंट में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर, पुलिस बच्चों की तालाश शुरू कर दी। घटनास्थल यमुना कालोनी में आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर वादिनी के घर में राकेश नाम के व्यक्ति के आने-जाने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई और अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात सायं राकेश की ओर से वादिनी के अपहृत हुए बड़े पुत्र आकाश को यमुना कालोनी के गेट पर छोड़ते हुए देखने की जानकारी मिली।

अभियोग की विवेचना में भी राकेश पुत्र रैतु निवासी कस्बा जाटान माेहल्ला जिला बिजनौर उप्र, जो कि विगत 15-16 वर्षों से सहस्त्रधारा रोड पर रहता है व आर्डियेन्स फैक्ट्री में माली व सफाई का काम करता है। एक अन्य व्यक्ति राहुल पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोहरपुर काफियाबाद मुरादाबाद हाल पता आई.टी. पार्क के साथ उक्त अपराध में संलिप्तता प्रकाश में आई। राहुल और उपरोक्त व्यक्ति के मोबाईल नम्बर की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर भी दोनों के एक दूसरे के सम्पर्क में रहने की पुष्टि हुई। अपहरण की घटना में राहुल की पुत्री तानिया की भी संलिप्तता व अपहृत बच्चों को अपने पास छिपाने सम्बन्धी तथ्य प्रकाश में आये।

तीनों अभियुक्तों के अमरोहा में राहुल की बुआ के घर पर छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को अमरोहा रवाना किया गया। पुलिस टीम कटाई अमरोहा में अभियुक्त राहुल की बुआ के घर पर दबिश देते हुए अभियुक्त राकेश और तानिया को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ में उनके ओर से उक्त बच्चे को धामपुर में प्रियकां व सैन्टी नाम के व्यक्ति को 02 लाख में बेचने की जानकारी दी गई।

पुलिस धामपुर कोढीपुर में दबिश देकर प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तों प्रियंका व सैन्टी को गिरफ्तार किया गया, जिनके ओर से उक्त बच्चे को सरकथल शिवाला में एक परिवार को बेचने की जानकारी दी गई। पुलिस अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत बच्चे को सरकथल शिवाला से बालक को सकुशल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ताें के नाम और पते :-राकेश पुत्र रैतु निवासी ग्राम माेहल्ला जाटान, थाना व जिला बिजनौर, हाल पता सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, ( 52), तानिया पुत्र राहुल, निवासी गोहरपुर सुल्तानपुर, जिला मुरादाबाद, उप्र, (20) हाल पता दोबची, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, प्रिंयका पुत्री टिक्कम सिंह, निवासी कोडीपुर, धामपुर, बिजनौर, (22),सेंटी पुत्र टिक्कम सिंह, निवासी कोडीपुर धामपुर, बिजनौर, ( 25)।वांछित अभियुक्त :- राहुल पुत्र सुरेश चन्द, निवासी गोहरपर, काफिया बाद, मुरादाबाद।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर