सिरसा: चोपटा पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव रखे

सिरसा, 7 मई (हि.स.)। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नाथूसरी चोपटा में बुधवार को पंचायत समिति चोपटा की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव रखे गए। बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बताया कि खंड के 30 ब्लॉक समिति सदस्यों में से 27 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए मांगों को बैठक में रखा। उन्होंने बताया कि बजट के हिसाब से विकास कार्योे को करवाया जाएगा। पंचायत समिति चैयरमेन सूरजभान बुमरा ने कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे। आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

वाइस चेयरमैन मांगेराम ने कहा कि बैठक में कई प्रकार के विकास कार्यों की मांगे रखी गई। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने चाहिए और सभी सदस्यों के क्षेत्रों में समान विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। विकास कार्यों में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले कई दिनों से कुछ सदस्यों के विकास कार्य लटकाए जा रहे हैं।

विकास कार्यों के प्रस्ताव में सिंचाई के लिए पक्के खाल निर्माण व आरसीसी पाइपलाइन डलवाना, लाइब्रेरी में सुविधाएं बढ़ाना, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था करना, गलियों का निर्माण सहित कई अन्य मुद्दे रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर