पानीपत में चोरों ने तीन मोटरसाइकिलों पर किया हाथ साफ

पानीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों से तीन मोटर साइकिलें चुरा ली। पहली चोरी थाना चांदनी बाग क्षेत्र में हुई। थाना चांदनी बाग में दी शिकायत में गौरव पुत्र नरेश निवासी भारत नगर ने बताया कि उसने अपनी नई स्पलेंडर 2025 मॉडल आनंद अस्पताल के सामने खड़ी की थी। बाहर आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली। दूसरी घटना में थाना चांदनी बाग में दी शिकायत में राहुल पुत्र धर्म सिंह निवासी अशोक विहार कालोनी ने बताया कि वह अपनी स्पैलण्डर प्लस लेकर फैन फेयर मेला सैक्टर 25 पानीपत आया था। वह फैन फेयर के पीछे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी करके मेला देखने गया था। जब मेला देखने के बाद बाहर आया तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। तीसरी घटना के संबंध में दी शिकायत में दीपक पुत्र रामेहर वासी माण्डी ने बताया कि वह वर्धमान फैक्ट्री में नोकरी करता है । वह फैक्ट्री से ड्युटी करके अपने घर जा रहा था। उसने अपनी स्पलेंडर मोटर साइकिल जिओ पेट्रोल पंप के आगे खड़ी की। उसके बाद बाथरुम करके वापस आया तो बाइक वहां पर नहीं मिली। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर