
पानीपत, 19 मार्च (हि.स.)। पानीपत के सिवाह गांव में एक घर में चोरी ने लाखों रुपयों की नगदी व सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब महिला बुधवार काे घर से बाहर पाथरी देवी के दर्शन करने गई थी। उसका बेटा घर के अंदर सो रहा था। चोरों ने बाहर से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और डीवीआर भी चुरा ले गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। उसकी मां निर्मला देवी उसके साथ रहती है। उसकी मां घर पर ही कपड़ों की दुकान चलाती है। 18 मार्च की रात 11 बजे उसकी मां पाथरी वाली माता के दर्शन करने गई थी। और वह मकान में सोया हुआ था।
सुबह करीब साढ़े 6 बजे पड़ोस में रहने वाला गौरव वहां आया, जिसने कहा कि तेरी मां के मकान का गेट खुला है। कुछ देर बाद मां आई। जिसके बाद सामान चेक किया, तो पता लगा कि अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश चोरी हो गया था। चोरों ने अलमारी से 40 हजार कैश समेत सोने की बालिया, सोने का लोकेट, चांदी की पायजेब चुरा ली। इतना ही नहीं, जाते हुए चोरों ने घर के CCTV कैमरों की डीवीआर तक चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा