सिटी क्लब बना कौशल विकास का केंद्र, भाजपा के समर कैंप से सजे प्रतिभा निखार के रंग
- Admin Admin
- May 10, 2025
मीरजापुर, 10 मई (हि.स.)। गर्मी की छुट्टियाँ अब सिर्फ मौज-मस्ती तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि सीखने और संवरने का सुनहरा अवसर बन गई हैं। भाजपा नगर मण्डल पूर्वी ने इसी सोच के साथ शनिवार को कचहरी रोड स्थित सिटी क्लब परिसर में 30 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की।
इस रचनात्मक यात्रा का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने भारत माता, भगवान गणेश, जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 30 मार्च के संबोधन में बच्चों को छुट्टियों में नए हुनर सीखने की प्रेरणा दी थी। उसी प्रेरणा को साकार करते हुए यह समर कैंप बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है, ताकि वे अपनी छुपी प्रतिभाओं को पहचान सकें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह चंदेल ने किया। वहीं भाजपा नगर मण्डल पूर्वी अध्यक्ष डॉली अग्रहरि ने बताया कि जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के मार्गदर्शन में यह कैंप आयोजित किया गया है।
योग, नृत्य, आत्मरक्षा—हर रुचि को मंच
कैंप में प्रतिभागियों को योग, ध्यान, गीता पाठ, नृत्य, फिटनेस, आत्मरक्षा और चित्रकला जैसे विविध विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। डॉली अग्रहरि ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को इस अवसर से जोड़ें, ताकि गर्मी की छुट्टियाँ यादगार और उपयोगी बन सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



