सिटी एसपी ने सुल्तानगंज थाना का किया निरीक्षण

भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा बुधवार को सुल्तानगंज थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे थाना भवन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र में दर्ज लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की और इनके त्वरित निष्पादन को लेकर सुल्तानगंज इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। सिटी एसपी ने सुल्तानगंज बाजार और मुख्य सड़कों पर लगने वाले लगातार जाम की समस्या पर भी चिंता जताई।

उन्होंने पुलिस टीम को ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने और जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने सुल्तानगंज बालू घाटों पर अवैध तरीके से हो रहे बालू उठाव को तुरंत रोकने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर