कोरबा : पिकअप ने मोटरसाइक‍िल सवार को मारी ठोकर, 12वीं के छात्र की मौत

कोरबा, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत चारमार मदवानी मुख्य मार्ग पर आज शुक्रवार को पिकअप ने मोटरसाइकिल पर सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विशेष राठिया (18 वर्ष) पिता भीखम राठिया जो मधुबनी का रहने वाला था और अपनी शिक्षा के लिए बोतली स्कूल में पढ़ाई करता था। मृतक पढ़ाई पूरी कर अपने घर की ओर आ रहा था तभी मालवाहक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 एएक्‍स 2263 ने मोटरसाइकि‍ल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकि‍ल पर सवार युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार व करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा तत्काल मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय कोरबा तलब करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

मामले को लेकर करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई सहित अग्रिम कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के निर्देश पर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर