रोहतक में बारहवीं कक्षा का छात्र लापता, नहर किनारे मिली मोटरसाइकिल
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

घर से गेंहू पिसवाने के लिए गया था हसनगढ़ निवासी तरुण, पुलिस तलाश में जुटी
रोहतक, 27 अप्रैल (हि.स.)। गांव हसनगढ़ से बारहवीं कक्षा का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बाद में तलाश करने पर छात्र की मोटरसाईकिल रिलाईंस नहर के समीप मिली है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार गांव हसनगढ़ निवासी आजाद सिंह ने सांपला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उसका बेटा देर शाम को गेंहू पिसवाने के लिए गांव स्थित चक्की पर गई थी, उसके बाद उसका बेटा वापिस नहीं लौटा।
पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान पुलिस को खुरमपुर के समीप रिलाईंस नहर की पटरी पर मोटरसाईकिल खड़ी मिली है। पुलिस ने इस मामले में गांव कई युवकों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों को अंदेशा है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल