
जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। साधारण सभा के दौरान सोमवार को प्रदर्शन और फिर तोड़फोड़ की घटना के बाद मंगलवार को सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनावों को स्थगित कर दिया गया। सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने यूनियन के चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी। इस सम्बंध में मंगलवार को आदेश जारी किए गए। नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के सफाई कर्मचारियों की यूनियन संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई कर्मचारी संघ के चुनावों को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इसके पीछे कारण सोमवार को नगर निगम में देर शाम उपद्रव, आगामी विधानसभा सत्र और फरवरी में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण को बताया है।
चुनाव अधिकारी सीमा कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि संघ चुनाव के लिए प्राप्त हुए नामांकन पत्रों के बाद कई शिकायतें मिली है, जिनका निस्तारण करने में समय लगेगा। इसके अलावा 31 जनवरी से विधानसभा का सत्र भी शुरू होगा, जिसमें व्यस्तता रहेगी और फरवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का काम होना है।
इसके अलावा 27 जनवरी की देर शाम को चुनाव को लेकर हुई उपद्रव में हुई लाठी-भाटा जंग होने से अशांति फैल गई। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय चुनाव का मुख्य पोलिंग बूथ भी है और यहां इस उपद्रव में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इन सभी परिस्थिति को देखते हुए चुनावों को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है।
---------------