सांसद त्रिवेन्द्र ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

हरिद्वार, 19 अप्रैल (हि.स.)।हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ सुल्तानपुर स्थित पंचलेश्वर घाट पर नदी में उतरे और बाणगंगा में जमा कचरा हटाया।
इस दौरान तमाम स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बाणगंगा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयासरत हैं। पिछले दिनों उनकी मांग पर आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने बाणगंगा का सर्वे किया था। इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल प्रदूषण तमाम बीमारियों का कारण बनता है। इसलिए नदियों को स्वच्छ रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाणगंगा पहले एक बड़ी नदी हुआ करती थी, लेकिन अब सिर्फ बरसाती नदी बनकर रह गई है। लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है गंगा में मेले कुचेले पदार्थ न डाले। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से भी अपील की कि गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला