मुख्यमंत्री सुक्खू ने शाहपुर को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

शिमला, 8 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30.9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में सड़कों के निर्माण और उन्नयन के साथ-साथ खेल अधोसंरचना के विकास को भी शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ललेटा-बनु महादेव संपर्क मार्ग, 4.41 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाईवे-154 से धनोटू वाया बड बस्ती संपर्क मार्ग और 19.86 करोड़ रुपये की लागत से भनाला-रूलैहड़ सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, 5.47 करोड़ रुपये से रिड़कमार-कुठारना सड़क के उन्नयन और 1.16 करोड़ रुपये की लागत से रैत (चंबी) स्टेडियम के पैविलियन ब्लॉक के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क संपर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री ने खेल अधोसंरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि रैत (चंबी) स्टेडियम में पैविलियन ब्लॉक का निर्माण स्थानीय युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्र के खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजपूत सभा द्वारा निर्मित किए जा रहे महाराणा प्रताप भवन में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की जरूरतों और अपेक्षाओं को समझते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार व्यावहारिक और परिणामोन्मुखी नीतियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा