राजस्थान में शीतलहर के कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी 

जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में शीतलहर के कमजोर पड़ने और दोपहर में धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर, सीकर, अलवर, माउंट आबू समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 6 जनवरी तक इसी तरह का मौसम रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

राजस्थान के कई हिस्सों में गुरुवार काे घने कोहरे का असर जारी रहा। अलवर में सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 40 मीटर तक सीमित हो गई। कोहरे के चलते लोगों को कंपकंपी झेलनी पड़ी। इसी तरह श्रीगंगानगर में भी घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। यहां भी दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। वहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भरतपुर में कोहरा अधिक घना रहा, जहां दृश्यता मात्र 20 मीटर तक रही। इसके चलते नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पैदल राहगीरों को भी आवाजाही में परेशानी हुई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। झुंझुनूं में भी घने कोहरे ने दृश्यता को बेहद कम कर दिया। सर्दी के कारण आम जनजीवन को प्रभावित रहा।

पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा। पिछले 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक था। जोधपुर में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री, जैसलमेर में 24.6 डिग्री, सिरोही में 24.5 डिग्री और माउंट आबू में 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। इन इलाकों में शीतलहर का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है।

हनुमानगढ़ में बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान मात्र 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोटा और बारां में भी कोहरे के कारण ठंड का असर अधिक महसूस हुआ। कोटा में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री और बारां में 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, कोटा, बारां, बूंदी, और चित्तौड़गढ़ जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह के समय घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना है। विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, चूरू, बीकानेर और गंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। हालांकि 3 से 5 जनवरी के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी और धूप निकलने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर