देशभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने निकली 'कोलैब इंजन' यात्रा, अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

नई दिल्ली, 8 जुलाई (हि.स.)। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने और पर्यावरण के लिए सही ट्रांसपोर्ट को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ‘कोलैब इंजन’ कैंपेन किया गया। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी शुरुआत एक इलेक्ट्रिक गाड़ी से हुई, जो बिना प्रदूषण फैलाए पूरे देश में घूमेगी।
ये कैंपेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मिशन लाइफ’ यानी ‘पर्यावरण के लिए लाइफस्टाइल’ वाले विजन से प्रेरित है। इसका मकसद लोगों को साफ-सुथरे और इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट के बारे में बताना है। ‘कोलैब इंजन’ को पूरी तरह युवा चला रहे हैं। ये इलेक्ट्रिक वाहन 25 से ज्यादा शहरों से होते हुए करीब 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। ये दुनिया की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राइव बनकर रिकॉर्ड भी बना सकता है।
इस दौरान टीम अलग-अलग शहरों के स्कूल, कॉलेजों और पब्लिक प्लेस पर जाकर लोगों से बात करेगी। उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फायदे, क्लीन एनर्जी और पर्यावरण बचाने की जरूरत के बारे में समझाएगी। अजय टम्टा ने कहा कि युवाओं की ये कोशिश भारत को हरा-भरा और जिम्मेदार भविष्य की ओर ले जाएगी। सरकार ऐसे कैंपेन को पूरा सपोर्ट करती है और आगे भी इन्हें बढ़ावा देगी।
कोलैब इंजन की टीम ने बताया कि वो रास्ते में लोकल प्रशासन, पर्यावरण एक्टिविस्ट्स और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे। ये सिर्फ एक रोड ट्रिप नहीं, बल्कि एक ऐसा मूवमेंट है जो साफ और टिकाऊ भारत बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar