छह दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह पर कॉलेज न्यूजलेटर मढ़हीन बाइट्स का विमोचन
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

कठुआ, 29 नवंबर । समग्र कल्याण मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और शारीरिक कल्याण पर एक व्यापक छह दिवसीय कार्यशाला के 6वें दिन जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक शिक्षा विभाग और आईक्यूएसी ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच स्थायी स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक स्वस्थ कल के लिए आज स्मार्ट खाएं” का आयोजन किया।
पूरा कार्यक्रम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का समापन वेलेडिक्टरी फंक्शन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सुरिंदर कुमार अत्री प्रिंसिपल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ ने शिरकत की। औपचारिक स्वागत भाषण प्रोफेसर अनूप शर्मा (संयोजक, आईक्यूएसी) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के न्यूजलेटर मढ़हीनबाइट्स के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुनीषा देवी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संदीप चैधरी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ. शालू रानी ने किया। प्रो. सोनिया और प्रो. चरण सिंह ने पूरी कार्यशाला के दौरान अनुशासन का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण देव सिंह, डॉ. रीमी, प्रो. प्रीति, यश पॉल, नीरज शर्मा, योगेश कुमार, अभिषेक सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------



