सुनील शर्मा ने ओबीसी, एससी, एसटी समुदायों, दिहाड़ी मजदूरों की अनदेखी करने के लिए जम्मू-कश्मीर बजट की आलोचना की

यह सरकार जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर है- सुनील शर्मा


जम्मू, 7 मार्च । जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने हाल ही में पेश किए गए जम्मू-कश्मीर बजट की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इसमें दिहाड़ी मजदूरों, बेरोजगारों और ओबीसी, एससी और एसटी जैसे हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए प्रावधानों का अभाव है।

पत्रकारों से बात करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने इस बजट में दिहाड़ी मजदूरों और बेरोजगारों के लिए क्या रखा है? उपराज्यपाल के प्रशासन के दौरान जम्मू-कश्मीर में 45 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला। बजट में ओबीसी, एससी या एसटी समुदायों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने लोगों से जो वादे किए थे उनमें से कोई भी बजट में परिलक्षित नहीं हुआ है।

   

सम्बंधित खबर