कुलगाम पुलिस ने नाका जाँच के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

कुलगाम, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी सघन कार्रवाई के तहत कुलगाम पुलिस ने जिले के खुदवानी बाईपास पर नाका जाँच के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैमोह पुलिस स्टेशन के एक पुलिस दल ने खुदवानी बाईपास पर नाका जाँच और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली। जाँच के दौरान एक व्यक्ति तालिब हुसैन शेख पुत्र खुर्शीद हुसैन शेख निवासी केजी रैना, वानपोह को एक बैग लिए और संदिग्ध व्यवहार करते हुए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30 ग्राम चरस और 500 ग्राम पिसी हुई भांग जैसी प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि घटना के संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 79/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जाँच जारी है।

पुलिस ने कहा कि यह बताना ज़रूरी है कि ऐसे ड्रग तस्कर समाज में नशीले पदार्थों का प्रसार करके आम लोगों खासकर युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। आम जनता से एक बार फिर अनुरोध है कि वे जिले में नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ अभियान में कुलगाम पुलिस का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर