ग्रेटर निगम आयुक्त ने 12वी रीजनल थर्ड सर्कुलर इकॉनोमी फोरम इन एशिया एण्ड पेसिफिक की तैयारियों के सम्बंध में ली बैठक

जयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 और रीजनल थर्ड सर्कुलर इकोनॉमी फोरम इन एशिया एंड पैसिफिक की तैयारियों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, मुख्यालय स्तर के अधीक्षण अभियंता, उपायुक्त जगतपुरा, उपायुक्त मालवीय नगर, उपायुक्त सांगानेर, उपायुक्त गैराज, उपायुक्त एनयूएलएम, उपायुक्त स्वास्थ्य, उपायुक्त उद्यान, उपायुक्त पशु प्रबंधन, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त राजस्व (प्रथम), अधिशाषी अभियंता (प्रोजेक्ट प्रथम एवं द्वितीय), अधिशाषी अभियंता (मुख्यालय), राजस्व अधिकारी (मुख्यालय), मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य संबंधित स्टाफ मौजूद रहे।

आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 और रीजनल थर्ड सर्कुलर इकोनॉमी फोरम इन एशिया एंड पैसिफिक के हर बिंदु पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फोरम से जुड़े प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की।

उन्होंने उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिए कि सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई की जाए और हैंगिंग प्लांट लगाए जाएं। उपायुक्त पशु प्रबंधन को निराश्रित व बेसहारा पशुओं को हटाने, उपायुक्त राजस्व (प्रथम) को शहर में लगे अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त सतर्कता को अस्थायी अतिक्रमणों पर कार्रवाई करने और उपायुक्त गैराज को मैकेनिकल स्वीपिंग, नाइट स्वीपिंग तथा खुले कचरा डिपो हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शहर स्वच्छ दिख सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर