बाल संरक्षण कार्यों की समीक्षा : न्यायाधिपति गर्ग का दौसा जिले का दौरा
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जोधपुर, 4 मार्च (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए दौसा का दौरा किया।
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के आलोक में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में बाल संरक्षण दिव्यांग एवं मानसिक विमंदित बच्चों के पुनर्वास की स्थिति की समीक्षा करने की उद्देश्य से नियमित रूप से दौरे किये जा रहे हैं।
किशोर गृह तथा किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण :
न्यायाधिपति ने दौसा के राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालकों के आवास, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दत्तक गृहण एजेंसी तथा सीएनसीपी बच्चों के आवास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधि से संघर्षरत बालकों तथा देखरेख एवं सरंक्षण के जरूरतमंद बालकों को पृथक आवास एवं भोजन व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद न्यायाधिपति गर्ग सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों को समीक्षा करते हुए। पुलिस अधिकारियों को बालकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए दर्ज प्रकरणों की जांचकर चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए ।
समीक्षा बैठक की :
निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में जिले के बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को बालकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रकरण दर्ज होने के पश्चात् यथाशीघ्र जांच कर चार्जशीट न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला एवं सैशन न्यायाधीश राजेंद्र कुमार, राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार वर्गीकरण अमित गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बृजेश कुमार, प्रिसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंकिता दायमा, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर खंडपीठ बाल सचिवालय के वरिष्ठ सलाहकार डॉ ज्योति शर्मा एवं एमआईएस असिस्टेंट सोनू शर्मा यूनिसेफ के आशुतोष श्रीवास्तव, एडीएम रामस्वरूप चौहान, एडीएम लालसोट मनमोहन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश बैरवा, सदस्य हरिराम गुर्जर, नवल किशोर बैरवा, सोनिका शर्मा, शमीम अहमद, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अतुल कुमार व बीना बैरवा, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विश्व देव पांडे, राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक संजय कुमार मीणा एवं चाइल्ड लाइन बाल गृह आईसीएम के सदस्य एवं भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश