हिसार : मार्केट कमेटी सचिव व अधिकारियों पर 25 हजार जुर्माना
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
सेवा अधिकारी नियमों की अवहेलना पड़ी भारी, आयुक्त टीसी गुप्ता ने लगाई फटकार
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। सेवा का अधिकार नियम की अवहेलना करना मार्केट कमेटी
उकलाना की सचिव व विभागीय अधिकारियों को भारी पड़ गया। समय पर एनओसी न देने पर हरियाणा
सेवा अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने मार्केट कमेटी उकलाना की सचिव पूनम
और हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड पर कुल 25 हजार का जुर्माना लगाया है।
बताया जा रहा है कि सेवा अधिकार आयोग ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता रोशन लाल
प्रोपराइटर उदय राम अरुण कुमार की शिकायत पर की है। मामले के अनुसार शिकायतकर्ता को
वर्ष 2006 में नई अनाज मंडी उकलाना में एक प्लॉट आवंटित किया गया था, जिसकी पूरी राशि
चुकाने के बावजूद मई 2023 में उन्हें गैरवाजिब बकाया राशि का मांगपत्र प्राप्त हुआ।
शिकायतकर्ता ने बकाया राशि जमा करके 14 फरवरी 2024 को एनओसी के लिए आवेदन किया। बार-बार
अनुरोध करने के बावजूद, सचिव और मुख्य प्रशासक ने एनओसी जारी करने में अनुचित देरी
की। इस पर मजबूर होकर शिकायतकर्ता ने हरियाणा सेवा अधिकार आयोग की शरण ली।
सेवा अधिकार आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों से जवाब तलब
किया। पिछले वर्ष 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान
मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। अनादेय प्रमाणपत्र में
हुई देरी के लिए 25 हजार का जुर्माना लगाया जिसमें से पांच हजार सचिव पूनम की सैलरी
से काटने का आदेश दिया गया वहीं 20 हजार रुपये काम में लापरवाही बरतने के जिम्मेदार
अधिकारी से वसूलने के आदेश दिए गए। साथ ही शिकायतकर्ता की प्लॉट की कन्वेंस डीड लंबित
मामले में एक सप्ताह के भीतर औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया गया। शिकायतकर्ता
की कन्वेंस डीड 31 दिसंबर 2024 को पूरी की गई। इस फैसले के बाद शिकायतकर्ता ने मुख्य
आयुक्त टीसी गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
इस निर्णय से अन्य व्यापारियों को भी राहत की उम्मीद
जगी है, जो अपनी दुकानों की कन्वेंस डीड के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मुख्य आयुक्त ने
स्पष्ट किया कि हरियाणा सेवा अधिकार अधिनियम 2014 के तहत, यदि कोई अधिकारी तीन बार
देरी का दोषी पाया जाता है तो उसकी बर्खास्तगी की अनुशंसा की जा सकती है। यह फैसला
मार्केट कमेटी और अन्य विभागीय अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि वे निर्धारित
समय सीमा में सेवाएं प्रदान करें और अनावश्यक देरी से बचें। सेवा अधिकार आयोग द्वारा
मार्केट कमेटी उकलाना की सचिव व अधिकारियों पर लगाए गए जुर्माने की चर्चा पूरा दिन
उकलाना अनाज मंडी व मार्केट कमेटी के गलियारे में रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर