केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज

पटना, 27 नवंबर (हि.स.)। बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ मुजफ्फपुर कोर्ट में बुधवार को परिवाद दर्ज किया गया है, जिसकी अगली सुनवाई चार दिसम्बर को होगी।

मुजफ्फरपुर में अहियापुर के सामाजिक कार्यकर्त्ता तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर के सीजीएम के कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एक्ट के धारा 298, 299, 302, 352 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

इसको लेकर परिवादी तम्मना हाशमी ने कहा कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री व जदयू नेता ललन सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे ।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर कहा था कि मुसलमान जदयू को वोट नहीं करता। इससे मुस्लिमों की भावनाए आहत हुई हैं । क्योंकि इस पार्टी में सभी धर्म के लोग जुड़े हुए है । इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री द्वारा इस तरह का बयान देना बेहद निंदनीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर