मुख्यालय दक्षिणी पश्चिमी कमान हिन्दी पखवाड़ा समारोह का समापन

जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय एवं एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (सेना) के निर्देशानुसार मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान में 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया।

पीआरओ (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य कमान मुख्यालय के कार्मिकों में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार व हिन्दी पत्राचार में बढ़ोतरी करना है। इस उद्देश्य के मद्देनजर इस कमान मुख्यालय के तत्वाधान में शिक्षा शाखा द्वारा दक्षिण पश्चिमी कमान, मानव संसाधन विकास केन्द्र में हिन्दी निबन्ध लेखन, हिन्दी नोटिंग ड्राफ्टिंग, स्वरचित हिन्दी कविता, हिन्दी वाद विवाद और हिन्दी टाइपिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कमान मुख्यालय के अतिरिक्त मिलिट्री स्टेशन जयपुर के सैन्य व असैन्य कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

17 सितम्बर को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, स्टेनोग्राफर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शेर सिंह बैरवा, कनिष्ठ लिपिक द्वितीय और लांस नायक समरेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उन्नीस सितम्बर को आयोजित हिन्दी नोटिंग ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में दैनिक सरकारी पत्राचार, हिन्दी अंग्रेजी प्रशासनिक शब्दों और टिप्पणी लेखन विषयों पर उपस्थित अभ्यर्थियों का नोटिंग ड्राफ्टिंग लेखन कुशलता का आंकलन किया गया। नोटिंग ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विक्रम सिंह, वरिष्ठ लिपिक ने द्वितीय स्थान और सचिदानन्द दाधीच, लेखाकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

21 सितम्बर को स्वरचित हिन्दी कविता पाठ में उपस्थित प्रतिभागियों ने देश प्रेम, वीरता,हास्य एवं व्यंग्य की स्वरचित कविताएं सुनाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वरचित हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता में हवलदार दलपत सिंह राजपुरोहित प्रथम स्थान पर रहे। दशरथ सिंह नाथावत, संदेशवाहक द्वितीय स्थान और महेश चन्द्र शर्मा, संदेशवाहक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

24 सितम्बर को 'भारतीय सशस्त्र सेनाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग विषय के पक्ष और विपक्ष में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में अनिल कुमार प्रजापत, संदेशवाहक ने प्रथम स्थान हासिल किया। हवलदार कुमार आशुतोष द्वितीय स्थान और विष्णु सिंह, संदेशवाहक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 25 सितम्बर को हिन्दी टाइपिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिन्दी टाइपिंग प्रतियोगिता में ए एल डी अनिल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। सिपाही साहिल सिंह द्वितीय स्थान और हवलदार सुभाष चन्द मंगावा तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल दस सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इन सभी प्रतियोगिताओं में कमान मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं और स्थानीय यूनिटों के सैन्य और असैन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इस पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को 28 सितम्बर 2024 को मानेकशॉ सभागार में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर