कांग्रेस ने बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की निंदा की
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या की निंदा की है और इसे वहां के अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमला करार दिया है। पार्टी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मामले को बांग्लादेश सरकार के समक्ष उठाए और उस पर जांच के लिए दबाव डाले। ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
जयराम रमेश ने आज एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करती है। अपहरण और हमले के कारण उनकी दुखद मृत्यु इस क्षेत्र में धार्मिक अल्पसंख्यकों में बढ़ती असुरक्षा की भावना की एक भयावह याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की कई और बेहद परेशान करने वाली घटनाएं हुई हैं, जिनमें हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने से लेकर अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायों पर लक्षित हमले शामिल हैं। धमकी और क्रूरता के इस रवैए को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह इस मामले को सर्वोच्च तत्परता से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले कि वह त्वरित, पारदर्शी जांच सुनिश्चित करे और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाए। जयराम रमेश ने पार्टी की मांग को दोहराते हुए कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जाए। जब इस तरह की लक्षित हिंसा को पनपने दिया जाता है तो चुप्पी और निष्क्रियता कोई विकल्प नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और धर्मनिरपेक्षता, न्याय और मानवाधिकारों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंसा की एक ताजा घटना में दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय को शुक्रवार रात उनके घर से अगवा कर लिया गया और बाइक सवार हमलावरों के एक समूह ने बेरहमी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। वह इलाके के हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भी थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव