कांग्रेस ने दिल्ली के लिए पांच और उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की
- Admin Admin
- Jan 16, 2025
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की सूची देररात जारी की। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
वेणुगोपाल के अनुसार, सुरेंद्र कुमार बवाना (एससी), सुमेश गुप्ता रोहिणी, राहुल धनक करोलबाग (एससी), वीरेंद्र बिधूड़ी तुगलकाबाद और अर्जुन भड़ाना बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। पार्टी शेष दो उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद