देहरादून, 18 नवंबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए साेमवार काे प्रचार का शाेर थम गया। इस सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाताओं से मतदान की अपील की। यशपाल आर्य ने कहा कि मतदाता बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस उम्मीदवार की इस सीट पर जीत होगी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के हित को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कई सवाल खड़े किए। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केदारनाथ जैसे क्षेत्र में भाजपा शराब परोसने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उप चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग किया गया है। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी की गाड़ी से क्षेत्र में शराब बांटा जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण