हिसार : कांग्रेस नेताओं ने की विधानसभा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

प्रत्याशी राहुल मक्कड़ की भाषा पर कांग्रेसियों को आया गुस्साहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। हांसी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं की पूर्व मंत्री सुभाष गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहुल मक्कड़ द्वारा सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ की गई अनर्गल टिप्पणी को देखते हुए पार्टी हाईकमान से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। विधानसभा प्रत्याशी राहुल मक्कड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग पर पार्टी नेताओं ने मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं को भेजा गया। इसके अलावा मीटिंग में हरियाणा विधानसभा चुनावों में हांसी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की हार की समीक्षा की गई। इसमें संगठन का ना होना, पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी, जातिय समीकरण की अनदेखी कर चुनाव से एकदम पहले टिकट का वितरण करना, प्रदेश नेतृत्व का संगठित ना होना तथा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी राहुल मक्कड द्वारा अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जयचंद (गद्दार) नाकाबिल संबोधित करके अपमानित करने जैसे शब्दों का प्रयोग करना, चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल होने वाले राहुल मक्कड़ को प्रत्याशी बनाया जाना, पार्टी, प्रत्याशी राहुल मक्कड़ का अहंकार पूर्ण रवैया एवं चुनावी समय में जनता के बीच रहकर मेहनत न करते हुए ज्यादा समय घर पर व्यतीत करना आदि हार के मुख्य कारण बताए। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी हाईकमान से जल्द से जल्द प्रभावी संगठन का गठन करने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, हरपाल बूरा, योगेन्द्र योगी, सुमन शर्मा, मनोज राठी, नितेश शर्मा, कमलेश रंगा, सुमन भाटोल व जयभगवान भडाना आदि सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर