![](/Content/PostImages/e9dfc2653f319aa28c10dc61d45036ee_550084261.jpg)
एजेंट के साथ मिलकर रची साजिशबीमा कंपनी प्रतिनिधि पहुंचा तो हुआ खुलासा
सोनीपत, 8 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत में एक चौंकाने वाला बीमा फ्रॉड सामने आया है। यहां एक एजेंट ने एक युवक को मृत दिखाकर एक करोड़ रुपये की बीमा राशि हड़पने की कोशिश की।
एजेंट ने युवक के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, नकली आधार कार्ड और अस्पताल के
दस्तावेज तैयार करवाए। जांच के दौरान बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को सच्चाई का पता
चला, जब कथित मृतक युवक जिंदा मिला।
धर्मबीर नामक व्यक्ति ने प्रवीन के नाम पर बीमा
करवाया था। इसके लिए उसने प्रवीन का असली आधार कार्ड इस्तेमाल किया और एक बैंक में
खाता खुलवाया। करीब 10 महीने तक उसने बीमा पॉलिसी की 6 लाख रुपये की किस्तें जमा कीं।
योजना के तहत उसने प्रवीन को अस्पताल में भर्ती दिखाकर उसकी बुखार से मौत का फर्जी
प्रमाण पत्र बनवाया।
इसके बाद उसने 10 अक्टूबर 2024 को सोनीपत के एक श्मशान घाट
में प्रवीन के अंतिम संस्कार की फर्जी रसीद लगाकर जीवन बीमा निगम से बीमा राशि का दावा
पेश किया। उसने खुद को सेना का कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ आर्मी
में तैनात है और उसे अपने भाई प्रवीन की मौत की खबर फोन पर मिली।
बीमा कंपनी ने जांच प्रक्रिया के तहत दिल्ली कैंट के पते पर
सत्यापन किया, लेकिन वहां कोई प्रवीन नाम का व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद आधार कार्ड
की जानकारी से सोनीपत के गांव ठरू का पता चला, जहां प्रवीन सही-सलामत मिला। प्रवीन
ने बताया कि उसने कोई बीमा नहीं कराया था और न ही वह कभी गंभीर रूप से बीमार पड़ा।
बीमा प्रतिनिधि ने सारे फर्जी दस्तावेज प्रवीन को सौंप दिए
और दावा खारिज कर दिया। प्रवीन ने इसके बाद सारे दस्तावेज देकर पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई। डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में यह शिकायत दर्ज हुई थी और
मामले की जांच एसीपी क्राइम को सौंप दी गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ
उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना