गन्नौर में बने  अस्पताल व सरकारी कॉलेज, विधायक ने विधानसभा में उठाई मांग 

डी सेफ बाईपास के

निर्माण और गन्नौर-गोहाना मार्ग को चार लेन का बनाने की मांग की

सोनीपत, 14 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने गुरुवार काे विधानसभा सत्र में गन्नौर

क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बागवानी

मंडी, बड़ी में रेल कोच कारखाने और दिल्ली से करनाल होते हुए प्रस्तावित रेपिड मेट्रो

के लिए सरकार का धन्यवाद किया। विधायक कादियान ने गन्नौर में 50 बेड का अस्पताल और सरकारी कॉलेज

का भवन निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र सरकारी स्कूल की

बिल्डिंग में पढ़ाई कर रहे हैं, जो असुविधाजनक है। उन्होंने जीटी रोड पर एक ट्रॉमा

सेंटर की आवश्यकता भी जताई, ताकि दिल्ली से करनाल तक हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं

में पीड़ितों को समय पर उपचार मिल सके।

विधायक ने गन्नौर में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए डी सेफ

बाईपास के निर्माण और गन्नौर-गोहाना मार्ग को चार लेन का बनाने की मांग की। उन्होंने

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नवीनीकरण की आवश्यकता जताई और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों

के ठहराव की मांग की। विधायक कादियान ने नगर पालिका में बजट और 50 सफाई कर्मचारियों की

भर्ती, अनाज मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने, और यमुना नदी के घाटों को पक्का कराने

की मांग की। उन्होंने पूरे शहर के ड्रेनेज सिस्टम के नवीनीकरण और पेयजल आपूर्ति के

लिए यमुना से पाइपलाइन बिछाने का सुझाव दिया। इसके अलावा, किसानों के लिए 10 किलोवाट

सोलर कनेक्शन का विकल्प देने की अपील की।

विधायक ने गन्नौर के पुरखास गांव में दो और दतौली में एक अंतरराष्ट्रीय

स्तर का खेल स्टेडियम बनाने की मांग रखी, जिससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़े

और उनकी प्रतिभा निखरे। कादियान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सिंह सैनी की नीतियों

में विश्वास करके और गन्नौर के विकास के लिए भाजपा को अपना समर्थन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर