वनवासी बंधुओं की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दें : डॉ नरेश जिंदल

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कविगण।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और गणमान्य व्यक्ति।

होली के पावन अवसर पर मोडाखेड़ा में भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजनहिसार, 13 मार्च (हि.स.)। वनवासी कल्याण आश्रम मंडी आदमपुर के सानिध्य में, गांव मोडाखेड़ा में होली के शुभ अवसर पर वनवासी बंधुओं की सहायता के लिए एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ग्रामीण परिवेश में इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक और राष्ट्र निर्माण के संदेश को व्यापक समुदाय तक पहुंचाना था।कार्यक्रम संयोजक व शाखा के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन समारोह से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लाला लाजपतराय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नरेश कुमार जिंदल ने भाग लिया। अन्य प्रमुख अतिथियों में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय अध्यक्ष रामबाबू सिंगल, स्वागत अध्यक्ष हरिनिवास जांदू, हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य ज्योति बैंदा, आदमपुर शाखा के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा तथा सचिव दिनेश गर्ग शामिल रहे। साथ ही, सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष कमल सर्राफ और वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष संजीव अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। काव्य मंच संचालन करते हुए विश्वविख्यात कवि राजेश चेतन ने अपनी कविता के माध्यम से सामाजिक मूल्यों की बात श्रोताओं के मन तक पहुंचाई। वीर रस के कवि योगेन्द्र मिश्रा ने देशभक्ति की भावना जगाते हुए ‘भारत मां का मस्तक हमें प्राणों से भी प्यारा है’ शीर्षक कविता प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति की जज्बा पैदा कर दिया। कवियत्री गौरी मिश्रा ने संवेदनशीलता से भरी कविता ‘जो खुशबू मां के हाथों से सजी थाली में आती है’ से सभी को भाव-विभोर कर दिया। वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास भिवानी से आए छात्रों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कुमार जिंदल ने आश्रम में योगदान बढ़ाने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि वनवासी बंधुओं की सहायता के लिए हमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस आयोजन में सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष कमल सर्राफ, जिलाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, संतोष मेहरा, घीसाराम जैन, प्रदीप बेनीवाल, नवीन बैनीवाल, तरसेम गोयल, सत्यनारायण गोदारा, रमेश गांधी, अनिल कुमार, सुभाष सोनी, मास्टर वजीर सिंह, पपेंद्र ज्याणी, महेंद्र भादू, वीरेंद्र जांदू एवं महावीर सुंडा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर