आदिवासियों का गलत तरीके से धर्म परिवर्तन कराने वाले कानून से नहीं बच सकेंगे : गृह राज्यमंत्री संघवी

तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के गुणसदा गांव में चल रहे मोरारी बापू की रामकथा में मोरारी बापू को अभिवादरन करते गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी।

सोनगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि आदिवासियों का गलत तरीके से धर्म परिवर्तन कराने वाले कानून से नहीं बच सकेंगे। तापी जिले की सोनगढ़ तहसील के गुणसदा गांव में चल रहे मोरारी बापू की रामकथा में संघवी होली के उपलक्ष्य में मौजूद थे।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में भोले-भाले आदिवासियों को कतिपय लोग बहला-फुसला कर गलत रास्ते पर ले जाते हैं, सरकार ऐसे लोगों को कतई नहीं बख्शेगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में धर्म परिवर्तन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोशिश कर गलत रूप से फंसाने वाले लोग कानून से नहीं बच सकेंगे।

इस अवसर पर कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में फ्री शिक्षा देकर धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उद्योगपति स्कूलों की स्थापना करने में मदद करें, ताकि धर्म परिर्वतन जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। यदि आदिवासी क्षेत्र में स्कूल खोले जाएंगे तो उनकी ओर से भी एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।

जानकारी के अनुसार तापी जिले के सोनगढ़ और व्यारा तहसील समेत सूरत की मांडवी तहसील में बड़ी संख्या में चर्च और इसाइयों के प्रेयर स्थल हैं। एक-एक गांव में एक से दो चर्च और प्रेयर स्थल बना दिए गए हैं। एक जानकारी के अनुसार सोनगढ़ तहसील में 500 से अधिक चर्च, व्यारा में 200 से अधिक चर्च, डोलवण और उच्छल में 100-100 से अधिक चर्च बनाए गए हैं। इस वजह से इस क्षेत्र में इसाई धर्म का दिन-प्रतिदिन प्रसार हो रहा है। आयोजन में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर