अवैध निर्माण पर चला निगम का हथौड़ा

सिलीगुड़ी, 12 मार्च (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से बुधवार को एक अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। शहर के दो नंबर वार्ड स्थित एक बहुमंजिली इमारत के पार्किंग एरिया पर बने दो दुकानों पर निगम का हथौड़ा चला है।

आरोप है कि उक्त बहुमंजिली इमारत निर्माण के बाद पार्किंग एरिया में अवैध रूप से दो दुकान बनाकर उसे किराए पर दिया गया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की तरफ से बिल्डिंग मालिक को दुकान को हटाकर पार्किंग एरिया बनाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मालिक ने दुकानों को नहीं हटाया। जिसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में पहुंच गया। जहां कोर्ट ने पार्किंग एरिया में बने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया। इसके बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारियों ने पार्किंग एरिया में बने उन दुकानों को तोड़ दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर