तिरुपति बालाजी मंदिर जम्मू में वैकुंठ एकादशी मनाई जाएगी
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जम्मू 08 जनवरी (हि.स.)। तिरुपति बालाजी मंदिर जम्मू में 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी मनाई जाएगी। मंदिर के प्रमुख आरसी सुब्रमण्यम ने बुधवार को मीडिया को बताया कि 10 जनवरी को तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी धूमधाम से मनाई जाएगी। आरसी सुब्रमण्यम ने कहा कि वैकुंठ एकादशी का बहुत महत्व है इससे वैकुंठ प्राप्ति के द्वार खुलते हैं। इस दिन तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन मंदिर के उत्तरी द्वार खोले जाएंगे और भगवान तिरुपति बालाजी की पूजा की जाएगी।
इस दौरान मंदिर में लंगर प्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा। आरसी सुब्रमण्यम ने जम्मू के लोगों से अपील की कि वे एकादशी पर तिरुपति बालाजी मंदिर आएं और भगवान तिरुपति बालाजी की पूजा करें और लंगर प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि सभी भक्तों को इस अवसर पर बढ़.चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपना जीवन सफल बनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी