गाजियाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)।शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में बुधवार को दम्पति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच पड़ताल में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
मरने वाले पति का नाम पंकज कुमार गुप्ता (51 वर्ष) और पत्नी का नाम रीना (50 वर्ष) है। दोनों का 12 वर्षीय एक मंदबुद्धि बेटा है। दंपति अपने बेटे को प्रतिदिन पास में रहने वाले अपने माता-पिता के पास छोड़ने जाते थे। शाम वह बेटे को वापस लेने नहीं पहुंंचे तो पंकज के पिता मुकुट लाल ने फोन किया और फोन नहीं उठने पर रात में बड़े बेटे राजकुमार को भेजा, तब घटना की जानकारी हुई।
राजकुमार ने पंकज के घर जाकर देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई। पंकज का शव बरामदे में फंदे से लटका हुआ था जबकि पत्नी रीना का शव बैडरूम में फंदे से झूल रहा था। राजकुमार ने देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पंकज दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाता था, काफी नुकसान हो जाने के बाद रेस्टोरेंट बंद हो गया था। फिलहाल वह एक कॉस्मेटिक्स की मल्टी लेबल मार्केटिंग के लिए काम करता था। पुलिस के मुताबिक पंकज पर लाखों का कर्ज हो गया था, इसी के चलते दंपति ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली