कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को कोर्ट ने 19 अक्‍टूबर तक पुल‍िस र‍िमांड पर भेजा, पुल‍िस करेगी पूछताछ

रायपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में एक कारोबारी के ऑफि‍स के बाहर गोलीबारी मामले में आरोप‍ित लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को आज सोमवार को सीबीआई स्पेशल मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अमन साहू को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इस दौरान पूछताछ के समय अमन साहू के वकील की उपस्थिति की भी अनुमति दी गई है। अब रायपुर पुलिस कुख्यात गैंगस्टर से आगे की पूछताछ करेगी, जिसके तहत उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

उल्‍लेखनीय है कि गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर पुलिस ने रव‍िवार को प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 40 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ कड़ी सुरक्षा में सोमवार तड़के उसे रायपुर लाया गया। अमन साहू पर रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी कराने का आरोप है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने गैंग की एक महिला सदस्य समेत 12 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर