पुलिस छापेमारी में 200 किलो गौ मांस बरामद, गौ तस्कर फरार

हरिद्वार, 29 जनवरी (हि.स.)। भगवानपुर थाना पुलिस ने ग्राम सिकरौड़ा के पास गौकशी की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही गौ तस्कर मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 200 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा फरार गौमांस तस्करों की तलाश जारी है।

छापा मारने गई टीम में शामिल दरोगा प्रदीप चौहान ने बताया कि फरार चार आरोपित हैं, जिनके नाम फरमान पुत्र जगडू ,समीर पुत्र आबिद उर्फ बगला ,साहिल पुत्र सलीम तथा फईम पुत्र समीम हैं, जाे ग्राम सिकरोडा जिला हरिद्वार के निवासी हैं। उनके खिलाफ थाना भगवानपुर में गौ वंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा कायम किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर