सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी: एसडीओ

रामगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में भू माफियाओं पर प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के नईसराय मौज में खाता संख्या 01 की कई डिसमिल जमीन पर भू माफिया अपना दावा कर रहे थे। एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी के निर्देश पर रामगढ़ अंचल अधिकारी और कर्मचारी जांच करने पहुंचे। शनिवार को जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि विवादित भूमि खाता संख्या 01 का प्लॉट नंबर 63 पूरी तरीके से सरकारी जमीन है। अधिकारियों ने आम नागरिकों को साफ संदेश दे दिया कि इस जमीन पर काम करना गैरकानूनी है। अगर कोई दावा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

नई सराय मौजा के खाता संख्या 01 प्लॉट नंबर 63 में 18 डिसमिल जमीन को लेकर क्यूम पेंटर और भोला सिंह के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। दोनों पक्ष रामगढ़ थाना पहुंचे थे और उस जमीन पर अपना दावा कर रहे थे। पुलिस ने हर बार लोगों को अंचल और एसडीओ कार्यालय का रास्ता दिखाया। साथ ही गलत कार्य करने से मना किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। कई बार जेसीबी लेकर भोला सिंह की टीम उस जमीन पर उतरी और हर बार क्यूम पेंटर उस जमीन को अपना बताकर अधिकारियों के समक्ष आवेदन दे रहा था। लेकिन जांच में यह पता चला कि दोनों ही पक्ष सरकारी जमीन को अपना बता रहे हैं।

रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन स्थानों पर सरकारी जमीन को लेकर लोग दावा ठोक रहे हैं, उसकी गंभीरता पूर्वक जांच की जाएगी। ऐसा कई बार सामने आया है कि सरकारी जमीन की गलत तरीके से जमाबंदी खुलवा ली जाती है। बाद में उसे लेकर विवाद शुरू हो जाता है। लेकिन अब ऐसे फर्जी भू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नई सराय मौज में कई एकड़ जमीन को लेकर भूमिया सक्रिय हैं। पिछली बार भी वहां बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था। इस बार भी सरकारी बोर्ड कई स्थानों पर लगाया गया है। विभाग के जरिये स्थल चिह्नित की गई है। वहां अवैध निर्माण करने वालों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर