खिलाड़ियों ने मैदान पर दिखाया दम, बोले फाइनल को तैयार हैं हम 

--स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग’ में तीन पालियों में हुआ क्रिकेट मैच --यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज और स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के बीच हुआ कड़ा मुकाबला --जीआईसी के आगे फीके पड़े मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज के खिलाड़ी

प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम की ओर से सात दिवसीय ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ के तीसरे दिन शुक्रवार को तीन पालियों में क्रिकेट मैच हुआ। जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में चल रहे ‘स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग’ में छह टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।

पहली पाली में यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज और स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के बीच मैच हुआ। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज की टीम को दिया। मैदान पर उतरे यादगार हुसैनी के धुरंधरों ने 10 ओवर में 100 बनाए। टीम के कप्तान मोहम्मद अमीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अकेले 70 रन बनाए। वहीं, जवाब में उतरी स्वामी विवेकानंद की टीम 94 रन पर ऑल आउट हो गई।

--बिशप जॉर्ज ने 29 रनों से जीता मैच दूसरी पाली का मैच बिशप जॉर्ज स्कूल और सीएवी इंटर कॉलेज के बीच हुआ। सीएवी इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का मौका बिशप जॉर्ज स्कूल को दिया। बिशप जॉर्ज स्कूल के सलामी बल्लेबाज आमिर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए। पूरी टीम ने मिलकर 10 ओवर में 88 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, जवाब में उतरे सीएवी इंटर कॉलेज के बल्लेबाज मैदान पर कमाल न दिखा सके और पूरी टीम 59 रन बनाकर सिमट गई। बिशप जॉर्ज स्कूल की टीम ने 29 रनों से मैच जीत लिया।

--जीआईसी के धुरंधरों ने लगाए छक्केतीसरी पाली का मुकाबला जीआईसी और मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज के बीच हुआ। मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग की और जीआईसी को बैटिंग का मौका दिया। जीआईसी की टीम के प्रतीक ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम ने 10 ओवर में 74 रन बनाए। वहीं, मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम मैदान पर कुछ कमाल दिखा नहीं पाई और 58 रन बनाकर टीम सिमट गई। जीआईसी की टीम ने 16 रनों से मैच जीत लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर