सुदूरवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूचना और सेवा अधिकार पर चर्चा
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
देहरादून, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा यहां महानिदेशक बीपी पाण्डेय के निर्देशन में जनपद देहरादून के लिए सुदूरवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को बेहतर प्रशासनिक दक्षता के साथ पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था। सहायक निदेशक डॉ. दीपा मेहरा रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना के अधिकार अधिनियम की महत्ता, पारदर्शिता, और जवाबदेही पर जोर दिया। साथ ही, सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त बी. एस. मनराल ने उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 पर जानकारी दी। उन्होंने भ्रष्टाचार को कम करने और सार्वजनिक जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपर्णा बहुगुणा (जिला मिशन प्रबंधक), कामिनी आर्या, आशुतोष कुमार, हरीश लखेड़ा, और देव सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण