
दुमका, 2 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन दुमका, तीन देवघर और एक पाकुड़ का रहने वाला है। सातों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, दो लैपटाप, 12 हजार रुपये और एक एटीएम बरामद किया है।
गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार युवकों में दुमका के रसिकपुर निवासी विक्की शर्मा, तेलीपाड़ा का नीरज कापरी, काठीकुंड के आमझारी का अंकित कुमार दास, देवघर के खागा का करण कुमार राणा, प्रेम सागर राणा सूरज कुमार और पाकुड़ के राजीव कुमार शामिल है। सभी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया और बताया कि जनवरी माह से साइबर ठगी कर रहे हैं।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बुधवार को बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि आदित्य नारायण कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ युवक लैपटॉप के साथ लोगों को अपने जाल में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। प्रशिक्षु आइपीएस डॉ. सैयद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में टीम बनाकर दबिश दी गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया वे सभी लोग कस्मटर केयर में पहले से पड़े मोबाइल नंबर की जगह अपना नंबर डाल देते थे। इसके बाद जो भी कस्टमर शिकायत करता तो उसके मोबाइल नंबर को एक एपीके फाइल में डालकर शिकायत करने वालों को लिंक भेजा करते थे। लिंक के टच करते ही शिकायत करने वाले का खाता से पैसा उड़ा लेते थे।
एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों ने हाल के वर्षों में जो भी संपत्ति खरीदी होगी, उसे जब्त किया जाएगा। सभी को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी। इन लोगों ने अभी तक साइबर ठगी से जो भी संपत्ति अर्जित की है, उसका सत्यापन कराया जा रहा है। सभी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार