डीसी ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

रामगढ़, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में डीसी एवं एसपी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में डीसी ने चुट्टूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। वर्तमान में घाटी में लगाई गई लाइटों के नियमित रूप से कार्य करने की जानकारी ली।

मौके पर डीसी ने हर हाल में घाटी में लगाई गई लाइटों का नियमित रूप से कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने घाटी क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइन बोर्ड कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक में डीसी वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिन्हितीकरण आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलने और अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिए

एसपी अजय कुमार ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से जिले के सभी क्षेत्रों में सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। ताकि लोगों में जागरूकता फैल और वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें, जिससे हो रही दुर्घटनाओं को काम किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर