सुगौली के बंगरा रेलवे गुमटी बन्द होने की सूचना पर जुटे लोग,फाटक चालू रखने की मांग

पूर्वी चंपारण, 24 नवंबर (हि.स.)।सुगौली-मोतिहारी रेलमार्ग में सुगौली स्टेशन से सटे पूर्वी केबिन के पास की दो रेल फाटको को रेलवे प्रशासन द्वारा बन्द कर दिए जाने की जानकारी पर स्थानीय लोग गुमटी के पास जमा हो गए।रेलवे प्रशासन से गेट नही बन्द करने की मांग करने लगे।

उल्लेखनीय है,कि यह रेल गुमटी रविवार की संध्या सात बजे से बंद कर दी जायेगी। जिस कारण दोनों रेल लाइन के बीच और आसपास बसे सैकड़ों परिवारों के रास्ते का सही विकल्प नही बचेगा जिसको लेकर लोग जमा हुए और आक्रोश व्यक्त किया।

साथ हीं रेलवे अधिकारियो के साथ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से रास्ते का समाधान करने के लिए गुहार लगाई है। समाजसेवी अंचित सिंह,कमलेश कुमार व शमीम अहमद सहित उपस्थित लोगों ने कहा कि रेलवे का यह निर्णय हम सबो को मंजूर नहीं है। पहले हमलोगों के रास्ते का सामाधान निकाला जाय उसके बाद फाटक बंद किया जाय।

उन्होंने बताया कि उन्हें फाटक बंद किए जाने की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली।जिसके अनुसार डीएम के आदेश से स्थानीय रेल प्रशासन के द्वारा फाटक संख्या 175 और 175 वन रविवार की संध्या सात बजे से हमेशा के लिए बन्द कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के सुगौली-मोतिहारी और सुगौली-रक्सौल रेलमार्ग में यह दोनों फाटक रेल लाइन बनने के समय से चल रही थी। जिसे अब हमेशा के लिए बन्द कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगो ने बताया कि इसको लेकर डीएम सहित अन्य पदाधिकारी को सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया जा रहा है।अगर समुचित सामाधान नही मिला तो आंदोलन का रूख अपनाया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर