सीएससी सेंटर में पिस्टल दिखा कर लैपटॉप औऱ  80 हजार की लूट

पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर पोखराहा खुर्द के एक सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में बुधवार रात पिस्टल का भय दिखा कर लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान मोबाइल, लैपटॉप औऱ नगद 80 हजार की लूट हुई। तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस जरूरी जानकारी लेकर आरोपितों की गिरफ्तारी, लूटे गए सामान और नगद बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में लुटेरे पोखराहा खुर्द के राकेश मेहता के सीएससी के समीप पहुंचे। आते ही एक लुटेरा मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल के पास खड़ा रहा, जबकि दो केंद्र में पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए गोली मारने की धमकी दी। दोनों अपने चेहरे को मफलर से ढक रखे थे। मोबाइल लूट लिया। लैपटॉप लेने के बाद नगद निकालने को कहा। करीब 80 हजार रुपए नगद लूटने के बाद तीनों लुटेरे पांकी की तरफ भाग निकले।

सीएससी संचालक राकेश मेहता ने गुरुवार सुबह बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। लैपटॉप और 80 हजार रुपए लूट लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल भी लूट गया था लेकिन लुटेरे भागने के क्रम में उसे घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नया हाईवे के पास फेंक दिया था। ईमेल से लोकेशन ट्रैक कर उसे रात में ही ढूंढ लिया गया।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

   

सम्बंधित खबर