जम्फर जोड़ते समय करंट की चपेट में आया संविदा लाइन‌मैन, इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र बकेवर फीडर‌ के एक ट्रांसफार्मर में जम्फर जोड़ते समय करंट की चपेट में संविदा लाइन‌ मैन कर्मचारी आ गया। इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गयी।

विद्युत उपकेंद्र जहानाबाद में संविदा में लाइनमैन के पद पर कार्यरत सरांय होली गाँव निवासी उमेश कुमार यादव उर्फ बड़कन (38) आज बकेवर फीडर‌ के अन्तर्गत गाँव पतारी के समीप स्थित 100 केवीए क्षमता के विद्युत‌ ट्रांसफार्मर‌ में जम्फर जोड़ते समय हाईटेंशन‌ लाइन के करंट की चपेट में आने से वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे निजी साधन से कर्मचारियों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक के द्वारा रेफर किये जाने पर उसे निजी कृष्णा हास्पिटल कानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।

विद्युत उपकेंद्र के जेई विनोद कुमार तोमर ने बताया कि मृतक लाइन मैन‌ उमेश यादव का पोस्टमार्टम हुआ है। उचित अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर