सीएम नायब सैनी 27 अप्रैल को सिरसा में दिखाएंगे साइक्लोथॉन को हरी झंडी

सिरसा, 11 अप्रैल (हि.स.)। नशे के खिलाफ आमजन में जागरूकता के लिए प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन-2.0 जिला सिरसा के डिंग बार्डर पर 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी। 27 अप्रैल को सुबह शहीद भगत सिंह स्टेडियम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर डबवाली के लिए रवाना करेंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यह यात्रा जिला के 22 गांवों व दो शहरी क्षेत्रों से निकलते हुए आमजन को नशा मुक्ति का संदेश देगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला वासियों में भारी उत्साह है, विभिन्न संगठन, धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ, पंचायतें इस यात्रा में अपनी सक्रिया भागीदारी निभाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का रूट तय कर दिया है और अन्य तैयारियां भी की जा रही है।

यह रहेगा साइक्लोथॉन का रूट

उपायुक्त ने बताया कि यह साइकिल यात्रा 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग नौ स्थित डिंग बार्डर से जिला में प्रवेश करेगी। इसके बाद पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजुखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, कोटली, बाजेकां से होते हुए दिल्ली पुल से शहर में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यात्रा हुड्डïा सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 व सेक्टर 20 के इंटरनल रोड से अजय विहार मोड़ पर आएगी। इसके बाद महिला थाना, सदर थाना के रास्ते दक्ष प्रजापत रोड से शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। उपायुक्त ने बताया कि 27 अप्रैल को यात्रा की शुरूआत शहीद भगत सिंह स्टेडियम से होगी, इसके बाद बाबा भूमणशाह चौक, टी प्वाइंट बस स्टैंड, डा. अंबेडकर चौक, लाल बत्ती चौक, सांगवान चौक, अरोड़वंश चौक से खैरेकां की ओर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यात्रा पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां, बड़ागुढा, दौलतपुरखेड़ा, लक्कड़ांवाली, ख्योवाली, ओढ़ां, चोरमार खेड़ा, मिठड़ी के रास्ते डबवाली पहुंचेगी, जहां साइक्लोथॉन का समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर