वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, घुमंतु गुर्जरों के अवैध डेरे हटाए गए
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नाहन, 03 अप्रैल (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने अवैध रूप से बसे घुमंतु गुर्जरों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। पांवटा साहिब के बांगरण क्षेत्र में गिरी नदी किनारे बसे घुमंतु गुर्जरों के डेरे हटाए गए।
वन विभाग ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए इन अस्थायी निवासों को खाली करवाया और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
वन विभाग के अनुसार, जो घुमंतु गुर्जर गैर-हिमाचली पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद यह अभियान तेज किया गया है, जिसमें प्रशासन पर घुमंतुओं के अवैध कब्जों को हटाने का दबाव था। संगठनों ने लकड़ी चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप लगाते हुए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।
बता दें कि 31 मार्च को पांवटा साहिब के उत्तराखंड और हिमाचल बॉर्डर पर गोवंश हत्या मामले के बाद हिंदू संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा था। इसके बाद पांवटा साहिब में पुलिस प्रशासन और वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर