पटना, 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर 2025 का आज लोकार्पण किया।
इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर ही आमलोगों से भी मुलाकात की और नये साल के मौके पर उनका अभिवादन भी स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ। इस दौरान जदयू के नेताओं और कार्यकर्ता भी इकट्ठा हुआ और सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
नववर्ष पर आम लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ भी मुलाकात की। जदयू नेताओं ने भी नये साल के मौके पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जांच-पड़ताल के बाद ही लोगों को सीएम आवास में एंट्री दी जा रही थी। मुख्यमंत्री से मिलने और उन्हें बधाई देने पहुंच रहे पार्टी के नेताओं का कहना था कि ''बिहार में मजबूती से सरकार चल रही है। हम लोग तो जहां मुख्यमंत्री जाएंगे, उन्हीं के साथ रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी