सैटेलाइट डुग्गर चैनल की मांग को लेकर डीएएडीए प्रतिनिधिमंडल ने अशोक कौल को सौंपा ज्ञापन

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। दूरदर्शन अनुमोदित नाटक कलाकार संघ जम्मू का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर के महासचिव अशोक कौल से उनके कार्यालय कक्ष में मिला और उन्हें गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पहले से सौंपे गए ज्ञापन की प्रति सौंपी और उन्हें अपनी लंबे समय से लंबित मांगों से भी अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डीएएडीए के अध्यक्ष जे.एस. बबली ने किया और इसमें मदन रंगीला उपाध्यक्ष, जनक खजूरिया प्रवक्ता एवं महासचिव और अरुण बख्शी कार्यकारी सदस्य शामिल थे।

डीएएडीए के अध्यक्ष जे.एस. बबली ने कहा कि डीएएडीए सैटेलाइट डुग्गर चैनल की मांग कर रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य डुग्गर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत कला और भाषाओं को बढ़ावा देना, संरक्षित करना और विकसित करना है और साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मीरपुर, बिम्बर, बाग, स्यालकोट और शकरगढ़, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर तथा हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में फैली एक करोड़ से अधिक डोगरी भाषी आबादी डोगरी भाषा बोलती है।

डीडीएएए के महासचिव जनक खजूरिया ने अशोक कौल को अवगत कराया कि जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के नजदीक होने के कारण कश्मीर समस्या के संबंध में भारत सरकार की भावी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए उपयुक्त स्थान है ताकि सीमा पार रहने वाले लोगों को प्रभावी ढंग से समझाया जा सके और हमारे देश तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पाकिस्तान के झूठे प्रचार का मुकाबला भी किया जा सके। खजूरिया ने उन्हें यह भी बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के लगभग दस हजार कलाकार, निर्माता, तकनीशियन, संगीतकार और स्पॉट बॉय पूरी तरह से डीडी जम्मू पर निर्भर हैं और वे भुखमरी का सामना कर रहे हैं क्योंकि आज तक नाटक और धारावाहिकों का निर्माण पूरी तरह से बंद है क्योंकि वर्तमान में डीडीके जम्मू एकमात्र केंद्र है लेकिन बजट उपलब्ध नहीं कराया जाता है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सैटेलाइट डुग्गर चैनल और डीडीके जम्मू के लिए अनुदान बजट की मांग को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने का आग्रह किया। कौल ने प्रतिनिधिमंडल की बात धैर्यपूर्वक सुनी और मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर