डीसी कठुआ ने चौराहे पर वॉटर फ्रंट की होर्डिंग लगाने का फैसला वापस लिया, ब्राह्मण सभा ने डीसी का किया आभार व्यक्त

DC Kathua withdrew the decision to put up hoardings of Water Front at the intersection, Brahmin Sabha expressed gratitude to DC


कठुआ 20 मार्च । श्री ब्राह्मण सभा के युवा सदस्यों के विरोध के बाद डीसी राकेश मिन्हास ने कॉलेज के पास नहर के चौराहे पर वॉटर फ्रंट का होर्डिंग लगाने का फैसला वापस ले लिया है और अब वहां ब्राह्मण सभा अपने हिसाब से भगवान परशुराम चौराहे को विकसित करवाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ दुष्यंत उब्बट सहित अन्य सदस्यों को हरी झंडी दे दी है। जिसके चलते अब वहां पर जिला प्रशासन अपना कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसके लिए श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने डीसी कठुआ का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब हो जिला प्रशासन की ओर से नहर पर स्थित वॉटर फ्रंट परियोजना को दर्शाने के लिए एक साइन बोर्ड भगवान श्री परशुराम चौराहे पर लगाने का काम शुरू किया था। इसी संबंध में बीते बुधवार को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा और साइन बोर्ड को चौराहे पर ना लगाकर कहीं और लगाने की मांग रखी थी। जिसपर डीसी कठुआ ने सभा के सदस्यों को आश्वासन दिया था कि चौराहे के किनारे भगवान परशुराम चैक का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। लेकिन डीसी कठुआ के इस फैसले से ब्राह्मण सभा कठुआ ना खुश थी। जिसके बाद गुरुवार को सुबह ब्राह्मण सभा के युवा सदस्य श्री परशुराम चौराहे के बीचोबीच धरने पर बैठ गए और उन्होंने मांग की कि वॉटर फ्रंट साइन बोर्ड को चौराहे के बीचो-बीच न लगाकर थोड़ा हटकर लगाया जाए, ताकि भगवान श्री परशुराम चैक का नाम आने वाले दिनों में कहीं लुप्त ना हो जाए और सभी लोग इसे वॉटर फ्रंट चैक के नाम से जानने लगे। इसी बीच डीसी कठुआ धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवाओं को कार्यालय में आकर बात करने के लिए कहा। वहीं ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष दुष्यंत उब्बट सहित अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और सभी डीसी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर डीसी के समक्ष साइन बोर्ड को हटाने की बात रखी। जिसपर डीसी कठुआ ने ब्राह्मण सभा कठुआ से सहमति जताई और साइन बोर्ड को चौराहे से थोड़ा हटकर बनाने का फैसला लिया। उन्होंने चौराहे को वापस ब्राह्मण सभा को समर्पित कर दिया, जिसके लिए ब्राह्मण सभा कठुआ और पूरे ब्राह्मण समाज ने डीसी कठुआ का आभार व्यक्त किया। हालांकि जो युवा धरने पर बैठे थे उन्हें हटाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रयास किया लेकिन युवा डटे रहे। इसके बाद डीसी कठुआ कार्यालय में एक बैठक हुई, यहां पर श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के वरिष्ठ सदस्य पहुंचे और डीसी कठुआ ने साइन बोर्ड को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने का फैसला लिया।

---------------

   

सम्बंधित खबर