दिल्ली में नवंबर अंत से शुरू हो जाएगा नर्सरी में दाखिला

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए निजी गैर-सहायता मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए प्रवेश कार्यक्रम की जानकारी दी। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि लिंक पर विभाग के मानदंड और दाखिला सम्बंधित जानकारी को अपलोड करने की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी।

निदेशालय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के फॉर्म 28 नवंबर से दिए जाएंगे। अभिभावकों के पास दिल्ली नर्सरी आवेदन पत्र जमा करने के लिए 20 दिसंबर तक का समय होगा।

इस कार्यक्रम में ओपन सीट्स प्रवेश शामिल है। जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस ), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्लूएसएन) के अलावा अन्य श्रेणियों के लिए है। स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बच्चों का विवरण अपलोड करने के लिए विभाग के पास तीन जनवरी तक का समय होगा। चयनित बच्चों की पहली सूची को अंक प्रणाली के तहत आवंटित अंकों के साथ प्रदर्शित करने की तारीख 17 जनवरी है। उसके बाद, 18-27 जनवरी, 2025 को दिए गए अंकों के बारे में किसी भी माता-पिता के प्रश्नों को हल करने के लिए आवंटित अवधि होगी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जरूरत पड़ने पर चयनित नर्सरी छात्रों की दूसरी सूची 3 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी और प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 14 मार्च, 2025 को समाप्त कर दी जाएगी।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर