सीसुब महानिदेशक ने गुवाहाटी फ्रंटियर की संक्रियात्मक तैयारियों की समीक्षा की
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
गुवाहाटी, 14 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य तथा संक्रियात्मक तैयारियों की समीक्षा की।
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के पीआरओ ने मंगलवार को बताया कि सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक संजय गौड़ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने महानिदेशक को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था एवं संक्रियात्मक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विभिन्न चुनौतियों से निपटने एवं सीमा पार अपराधों को नियंत्रित करने के उपायों के बारे में चर्चा की। महानिदेशक ने सीमा पर तैनात समस्त सीमा प्रहरियों के अथक एवं प्रभावी प्रयासों एवं समर्पण की प्रशंसा की तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गुवाहाटी सीमान्त द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
महानिदेशक ने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सभी कर्मियों से सतर्क रहने और भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की अखंडता बनाए रखने में उनके अनुकरणीय कार्य को जारी रखने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय