हिसार : चेन स्नैचिंग करके भागने वाले बदमाशों को पकड़ने वाले होमगार्ड जवान को एडीजीपी ने किया सम्मानित

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजगुरु मार्केट में एक महिला राहगीर से चेन स्नैचिंग करके बाईक पर भाग रहे लुटेरों को पकड़ने वाले जांबाज होमगार्ड के जवान राजेश को एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने साेमवार काे सम्मानित किया है। उन्होंने होमगार्ड के जवान राजेश को नकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने होमगार्ड जवान के साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे इन जवानों की मुस्तैदी के कारण ही जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है। पुलिस के हर जवान को राजेश के इस साहसिक कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव मुस्तैद रहना चाहिए। गौरतलब है कि गत 14 नवंबर को जब एक महिला अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए राजगुरु मार्केट में आई तो वहां पर बाइक पर सवार दो युवकों ने झपटमारी करते हुए महिला के गले के चेन तोड़ ली और भागने लगे। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पारिजात चौक पर तैनात होमगार्ड के जवान राजेश ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें अगले चौंक पर उन्हें पकड़ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर